केजरीवाल ने कुमार विश्वास के आरोपों का पहली बार खुलकर दिया जवाब, कहा- मैं दुनिया का सबसे 'स्वीट आतंकी’, गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
सीएम केजरीवाल व कवि कुमार विश्वास

नई दिल्ली, 18 फरवरी: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के आरोपों का पहली बार खुलकर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सभी कह रहे हैं कि पिछले 10 साल से केजरीवाल देश के 2 टुकड़े करने की योजना बना रहा है. ये हो सकता है क्या? 10 साल में 3 साल कांग्रेस सरकार थी, 7 साल से भाजपा सरकार है, इनकी सिक्योरिटी एजेंसी क्या कर रही थी, ये लोग सो रहे थे क्या. अगर मैं ऐसी कोई योजना बना रहा था तो फिर मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया." Punjab: अरविंद केजरीवाल ने कही थी खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बनने की बात, कुमार विश्वास का सनसनीखेज आरोप- Video

आगे उन्होंने कहा शायद "मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं, जो लोगों के लिए अस्पताल और स्कूल बनवाता है. जो बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजता है. आज तक तो ऐसा आतंकवादी कभी पैदा नहीं हुआ होगा, जो अच्छी सड़क बनाता है. जो सबको बिजली फ्री देता है."

केजरीवाल ने कहा "सबसे पहले राहुल गांधी ने ये आरोप लगाए मुझ पर, इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी वहीं भाषा इस्तेमाल की. फिर प्रियंका गांधी और सुखबीर बादल ने भी वहीं भाषा इस्तेमाल की. आज सभी भ्रष्टाचारी सारे चोर लुटेरे इकट्ठे हो गए हैं. जब एक कवि ने अपने कविता में बताया कि 7 साल पहले केजरीवाल ने मुझे कहा था की देश के दो टुकड़े होंगे. उनके इस कविता को सुनकर अब सभी आरोप लगा रहे. आखिर जब ऐसा था तो देश की सुरक्षा एजेंसिया क्या कर रही थी. मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया"

आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे. कवि कुमार विश्वास ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खालिस्तान समर्थक है, वह सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. कुमार विश्वास ने कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल हमेशा से ही खालिस्तान के समर्थन में रहे हैं. जब मैं उनके साथ था तो वह मुझे अपनी योजनाओं के बारे में बताते रहते थे. एक दिन उन्होंने मुझसे कहा- मैं या तो पंजाब राज्य का सीएम बनूंगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला पीएम बनूंगा"

इस आरोप के बाद आप के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कुमार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि "ये लोग केजरीवाल से डरते हैं. उनके नाम से कांपते हैं. ये बेईमान लोग हैं. इसील‍िए ये साजिश रच रहे हैं. हर चुनाव से पहले कीचड़ फेंका जाता है. ये लोग वही काम कर रहे हैं."

आप नेता राघव चड्ढा के इस बयान के बाद कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को सीधा चैलेंज कर दिया. विश्वास ने गुरुवार को कहा, "अगर औकात है तो आप (केजरीवाल) भी सामान (सबूत) लेकर आइए और हम भी अपने सामान (सबूत) पेश करते हैं. देश को पता चले कि तुम क्या कहते थे, क्या सुनते थे, तुम्हारे मैसेज क्या हैं, तुमने क्या बोला है। पता तो चले इस देश को. आ जाएं एक दिन. किसी भी चैनल पर आ जाएं, या किसी भी चौराहे पर."