नई दिल्ली, 18 फरवरी: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के आरोपों का पहली बार खुलकर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सभी कह रहे हैं कि पिछले 10 साल से केजरीवाल देश के 2 टुकड़े करने की योजना बना रहा है. ये हो सकता है क्या? 10 साल में 3 साल कांग्रेस सरकार थी, 7 साल से भाजपा सरकार है, इनकी सिक्योरिटी एजेंसी क्या कर रही थी, ये लोग सो रहे थे क्या. अगर मैं ऐसी कोई योजना बना रहा था तो फिर मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया." Punjab: अरविंद केजरीवाल ने कही थी खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बनने की बात, कुमार विश्वास का सनसनीखेज आरोप- Video
आगे उन्होंने कहा शायद "मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं, जो लोगों के लिए अस्पताल और स्कूल बनवाता है. जो बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजता है. आज तक तो ऐसा आतंकवादी कभी पैदा नहीं हुआ होगा, जो अच्छी सड़क बनाता है. जो सबको बिजली फ्री देता है."
केजरीवाल ने कहा "सबसे पहले राहुल गांधी ने ये आरोप लगाए मुझ पर, इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी वहीं भाषा इस्तेमाल की. फिर प्रियंका गांधी और सुखबीर बादल ने भी वहीं भाषा इस्तेमाल की. आज सभी भ्रष्टाचारी सारे चोर लुटेरे इकट्ठे हो गए हैं. जब एक कवि ने अपने कविता में बताया कि 7 साल पहले केजरीवाल ने मुझे कहा था की देश के दो टुकड़े होंगे. उनके इस कविता को सुनकर अब सभी आरोप लगा रहे. आखिर जब ऐसा था तो देश की सुरक्षा एजेंसिया क्या कर रही थी. मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया"
#WATCH | AAP Convener Arvind Kejriwal responds to allegations of his former party colleague & poet Kumar Vishwas.
"This is comedy. If their allegations are to be believed, I am a big terrorist. In this case, what were security agencies doing in last 10 years," he says. pic.twitter.com/G2Nzws2VCe
— ANI (@ANI) February 18, 2022
आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे. कवि कुमार विश्वास ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खालिस्तान समर्थक है, वह सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. कुमार विश्वास ने कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल हमेशा से ही खालिस्तान के समर्थन में रहे हैं. जब मैं उनके साथ था तो वह मुझे अपनी योजनाओं के बारे में बताते रहते थे. एक दिन उन्होंने मुझसे कहा- मैं या तो पंजाब राज्य का सीएम बनूंगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला पीएम बनूंगा"
#WATCH | Poet & former AAP leader Kumar Vishwas alleges AAP chief Arvind Kejriwal was supportive of separatists in Punjab
"One day, he told me he would either become CM (of Punjab) or first PM of an independent nation (Khalistan)," Vishwas says. pic.twitter.com/5ccGs9jNn3
— ANI (@ANI) February 16, 2022
इस आरोप के बाद आप के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कुमार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि "ये लोग केजरीवाल से डरते हैं. उनके नाम से कांपते हैं. ये बेईमान लोग हैं. इसीलिए ये साजिश रच रहे हैं. हर चुनाव से पहले कीचड़ फेंका जाता है. ये लोग वही काम कर रहे हैं."
मोदी जी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सभी कह रहे हैं कि पिछले 10 साल से केजरीवाल देश के 2 टुकड़े करने की योजना बना रहा है। ये हो सकता है क्या? 10 साल में 3 साल कांग्रेस सरकार थी, 7 साल से भाजपा सरकार है, इनकी सिक्योरिटी एजेंसी क्या कर रही थी, ये लोग सो रहे थे क्या: दिल्ली CM pic.twitter.com/1L8Mj3cyCT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2022
#WATCH | Kumar Vishwas responds when asked if he has any evidence to back his allegations against Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal pic.twitter.com/T6M78MWCAb
— ANI (@ANI) February 17, 2022
आप नेता राघव चड्ढा के इस बयान के बाद कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को सीधा चैलेंज कर दिया. विश्वास ने गुरुवार को कहा, "अगर औकात है तो आप (केजरीवाल) भी सामान (सबूत) लेकर आइए और हम भी अपने सामान (सबूत) पेश करते हैं. देश को पता चले कि तुम क्या कहते थे, क्या सुनते थे, तुम्हारे मैसेज क्या हैं, तुमने क्या बोला है। पता तो चले इस देश को. आ जाएं एक दिन. किसी भी चैनल पर आ जाएं, या किसी भी चौराहे पर."