J&K Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रामबन में आज एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार राज्य का दर्जा छीना गया है. केंद्र शासित प्रदेश को पहले राज्य बनाया गया. एक राज्य को खत्म कर दिया गया और लोगों के अधिकार छीन लिए गए. सबसे पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा वापस करना होगा, क्योंकि सिर्फ आपका राज्य ही नहीं छीना गया है, आपके अधिकार, आपकी संपत्ति और सबकुछ आपसे छीना जा रहा है.
''1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई. हमने देश को संविधान दिया. आज जम्मू-कश्मीर में जो राजा बनकर बैठे हैं, उनका नाम एलजी है.''
इतिहास में पहली बार किसी राज्य से स्टेटहुड छीना गया: राहुल गांधी
#WATCH | Ramban | J&K Assembly elections: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says "For the first time in the history of India, statehood has been snatched away. Union Territory was first made a state... A state has been abolished and the rights of the people have been… pic.twitter.com/2IuxCt0CfI
— ANI (@ANI) September 4, 2024
'इंडिया गठबंधन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाएगा'
#WATCH | Ramban | J&K Assembly elections: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says "Our first step will be giving back the statehood to J&K. We wanted you to get statehood before elections and that elections take place after J&K becomes a state. BJP does not want this.… pic.twitter.com/fRCa0iavS4
— ANI (@ANI) September 4, 2024
राहुल गांधी ने आगे कहा कि चुनाव जीतने के बाद हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा. हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा मिले और चुनाव जम्मू-कश्मीर के राज्य बनने के बाद हों, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं चाहती. वे चाहते थे कि पहले चुनाव हो जाएं और फिर राज्य के दर्जे पर बात हो. भाजपा चाहे या न चाहे, इंडिया गठबंधन उन पर दबाव बनाएगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों को राज्य का दर्जा मिलेगा.