रणदीप सुरजेवाला के पिता और वरिष्ठ नेता शमशेर सिंह का निधन, एम्स में ली आखिरी सांस
शमशेर सिंह सुरजेवाला (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता शमशेर सिंह सुरजेवाला (Shamsher Singh Surjewala) का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया. वह 87 साल के थे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) के पिता शमशेर सिंह ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली.

शमशेर सिंह पांच बार विधायक चुने गए थे और वह एक बार राज्यसभा सदस्य चुने गए. वह हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री भी रहे. वह हरियाणा कृषक समाज के अध्यक्ष थे और उन्होंने किसानों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी. ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पाकिस्तान सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा- सुरक्षा सुनिश्चित हो

एम्स पहुंचे राहुल गांधी-

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जताया दुख-

सुरजेवाला ने चार बार हरियाणा सरकार में मंत्री के रूप में काम किया था और एक बार राज्य सभा के लिए भी चुने गए थे. शमशेर सिंह ने 1967, 1977, 1982 और 1991 में नरवाना विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की. वह 2001 में कैथल विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में भी चुने गए. उन्होंने हरियाणा विधानसभा में विपक्षी पार्टी के नेता के रूप में भी काम किया था. उनका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर नरवाना में होगा.