नई दिल्ली:- राजधानी दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन (Farmers Protest) का आज 18वें दिन भी जारी है. किसान नेता तीनों कृषि कानून (New Farm Law) वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. बॉर्डर पर कई जगहों पर किसानों की भीड़ उमड़ी है. इसके साथ किसानों ने अब अपना आंदोलन तेज करने के ऐलान भी कर दिया है. देश दूसरे राज्यों के किसानों का भी उन्हें समर्थन मिल रहा है. इसके अलावा राजनीतिक दल भी किसानों के साथ है. किसानों का लगातार लंबा खींच रहा है इसका कोई हल नहीं निकलना अब केंद्र सरकार के चिंता का सबब बना हुआ है. केंद्र सरकार इस मसले का हल जल्द से जल्द निकालने की कवायद में जुटी है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सोम प्रकाश ने किसानों के मुद्दों पर गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की.
इससे पहले भी किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच कई बार बैठके हुईं. लेकिन अब तक इसका हल नहीं निकल सका है. किसान तीनों नए बिल को खत्म करने की मांग पर अड़े हैं. जबकि केंद्र सरकार इस मामलें को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं है. Farmers Protest: किसानों का आंदोलन 18वें दिन भी जारी, आज बंद करेंगे दिल्ली-जयपुर हाइवे.
ANI का ट्वीट:-
Delhi: Union Ministers Narendra Singh Tomar and Som Parkash meet Union Home Minister Amit Shah at latter's residence over farmers' issue. pic.twitter.com/qGGJszCZFy
— ANI (@ANI) December 13, 2020
बता दें एक तरफ जहां केंद्र सरकार के मंत्रियों की बैठक हो रही है. तो वहीं दूसरी तरफ कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है. इसके अलावा दिल्ली-जयपुर हाइवे (Delhi-Jaipur Highway) बंद करें के लिए सड़को पर उतर गए हैं. जिसके कारण गाड़ियों की लंबी कतारें दूर से ही दिखाई देने लगी.
किसान आंदोलन में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के हजारों किसान शामिल हैं, विभिन्न राज्यों और कस्बों के 40 से अधिक किसान यूनियनों से जुड़े किसानों के प्रतिनिधियों द्वारा केंद्रीय रूप से निगरानी की जा रही है, जो 26 नवंबर से सिंघु बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं.