Farmers Protest: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने किसानों से की आंदोलन खत्म करने की अपील, कहा-सरकार कृषि कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है
कृषि बिल को लेकर देश में जारी घमासान अब तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्र और किसानों ने बीच कई दौर की बातचीत भी हुई है लेकिन मसले का कोई हल नहीं निकल सका है. किसानों के प्रदर्शन के बीच बयानबाजी का दौर भी लगातार जारी है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कृषि कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है.
नई दिल्ली, 20 दिसंबर. कृषि बिल को लेकर देश में जारी घमासान अब तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्र और किसानों ने बीच कई दौर की बातचीत भी हुई है लेकिन मसले का कोई हल नहीं निकल सका है. किसानों के प्रदर्शन के बीच बयानबाजी का दौर भी लगातार जारी है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कृषि कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि सरकार कृषि कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है। MSP और APMC को धक्का नहीं लगेगा. अगर कानून पीछे लेंगे तो हर कानून पीछे लेने की बात हो सकती है. किसानों से निवेदन है कि आंदोलन खत्म करें। सरकार आपको MSP और APMC के संबंध में लिखित देने के लिए भी तैयार है. यह ही पढ़ें-Farmers Protest: राहुल गांधी ने कहा- किसानों का संघर्ष और बलिदान अवश्य रंग लाएगा!
ANI का ट्वीट-
वहीं दूसरी तरफ रामदास अठावले ने राजस्थान के सियासी संग्राम पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमें राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार गिराने की आवश्यकता नहीं है. उन्हें सचिन पायलट को संभालने की जरूरत थी. सचिन पायलट पर कांग्रेस में अन्याय हो रहा है इसलिए वो एक दिन और ज्यादा MLAs के साथ बाहर आ जाएंगे और उनकी सरकार गिर जाएगी.