नई दिल्ली, 13 फरवरी 2021. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. किसानों और केंद्र के बीच कई दौर की बातचीत हुई है लेकिन मामले का हल नहीं निकल सका है. दूसरी तरफ यह मसला सुलझाने की बजाय सिर्फ बयानबाजी का दौर दोनों तरफ से जारी है. इसी बीच किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रही है.
किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि भारत सरकार झूठ बोलकर सारे देश को गुमराह कर रही है. सरकार कह रही है कि हमें बताया नहीं जा रहा कि इन क़ानूनों में काला क्या है. सरकार के साथ 11 बैठक करके 3 बार एक-एक क्लॉज पर बता चुके हैं कि इनमें काला क्या है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- तीनों काले कानूनों के जरिए पीएम मोदी कृषि का पूरा व्यापार 2 मित्रों के हवाले करना चाहते हैं
ANI का ट्वीट-
भारत सरकार झूठ बोलकर सारे देश को गुमराह कर रही है। सरकार कह रही है कि हमें बताया नहीं जा रहा कि इन क़ानूनों में काला क्या है। सरकार के साथ 11 बैठक करके 3 बार एक-एक क्लॉज पर बता चुके हैं कि इनमें काला क्या है: बलबीर सिंह राजेवाल, किसान नेता #FarmersProtest pic.twitter.com/XXmDHVKd4c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2021
वहीं इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हम राष्ट्रव्यापी मार्च करेंगे. उन्होंने के हरियाणा के झज्जर जिले में आयोजित किसान महापंचायत के दौरान यह बातें कही थी. जबकि दूसरी ओर संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 फरवरी को पुरे देश में रेल रोको अभियान की घोषणा की है.