नई दिल्ली, 3 फरवरी 2021. कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली में किसानों ने मोर्चा संभाला हुआ है. किसानों के मसले को लेकर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष लगातार केंद्र को निशाना बना रहा है. आज राज्यसभा में भी किसानों और कृषि कानूनों को लेकर जमकर हंगामा हुआ है. इसी बीच कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला बोला है. दिग्विजय ने कहा कि अब अटल-अडवाणी जी जैसे लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों के विचारों से इन्हें कोई सरोकार नहीं है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदीशाह जी को अब अटल जी अडवाणी जी जैसे लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों के विचारों से कोई सरोकार नहीं है. पहले केवल काश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवाएँ रोकी जाती थीं अब घाटी से उतर कर हरियाणा तक यह रोग आ गया है. दरअसल किसानों के प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं हुई हैं. जिसके चलते हरियाणा में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी. जिसे बढाया गया है. यह भी पढ़ें-Bharat Bandh: क्या 6 फरवरी को भारत बंद है? जानें किसानों द्वारा घोषित 'चक्का जाम' विरोध क्या है? पढ़ें पूरी डिटेल्स
दिग्विजय सिंह का ट्वीट-
मोदीशाह जी को अब अटल जी अडवाणी जी जैसे लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों के विचारों से कोई सरोकार नहीं है। पहले केवल काश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवाएँ रोकी जाती थीं अब घाटी से उतर कर हरियाणा तक यह रोग आ गया है। pic.twitter.com/UItVjL4sGM
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 3, 2021
वहीं किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने स्थगन प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया है. किसानों के मुद्दे पर हंगामा कर रहे तीन सांसदों को सभापति ने राज्यसभा से बाहर भेज दिया है. इसमें आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता का समावेश है.