नई दिल्ली, 11 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का आंदोलन अब खत्म होने की बजाय बढ़ गया है क्योंकि केंद्र के साथ बातचीत में बात नहीं बन सकी है. गुरूवार से ही केंद्र और किसानों की तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू है. इसी बीच किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest: का आज 16वां दिन है. ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र की तरफ से एक बार फिर इस मसले पर बातचीत की पहल हो सकती है. दूसरी तरफ सिंघु बॉर्डर पर पुलिस बल का नेतृत्व कर रहे एक DCP और ADCP कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
दिल्ली पुलिस के अनुसार सिंघु बॉर्डर पर पुलिस बल का नेतृत्व कर रहे एक DCP और ADCP कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं. सिंघु बॉर्डर पर किसान का प्रदर्शन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी है. इस खबर के सामने आने के बाद हडकंप मच गया है. प्रशासन इस मामले में अपने स्तर पर जांच कर रहा है. इन दोनों अफसरों के संपर्क में आने वाले लोगों को अपना कोरोना टेस्ट कराना चाहिए और खुद को आइसोलेट करना चाहिए. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: केंद्र और किसानों की तरफ से बयानबाजी जारी, राकेश टिकैत ने कहा-हमें भारत सरकार से मतलब है पिछली और पुरानी सरकारें क्या करके गई उससे नहीं
ANI का ट्वीट-
A DCP & an Additional DCP, who were leading police force at Singhu border where farmers are protesting against three farm laws, have tested positive for COVID-19: Delhi Police
— ANI (@ANI) December 11, 2020
किसानों के प्रदर्शन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार एक्शन में भी नजर आ रही है. बताना चाहते हैं कि सिंघु बॉर्डर की रेड लाइट पर धरने पर बैठे किसानों के ऊपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. किसानों पर सामजिक दुरी का पालन न करने और महामारी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.