Farmers Protest: केंद्र और किसानों की तरफ से बयानबाजी जारी, राकेश टिकैत ने कहा-हमें भारत सरकार से मतलब है पिछली और पुरानी सरकारें क्या करके गई उससे नहीं
राकेश टिकैत (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 10 दिसंबर. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों के आक्रामक प्रदर्शनों के बाद केंद्र सरकार (Modi Government) ने बातचीत की कवायद शुरू की थी. लेकिन कई दौर की बातचीत के बावजूद कोई अच्छी खबर सामने नहीं आयी. किसानों की तरफ से लगातार एमएसपी (MSP) का मुद्दा उठाया गया. सरकार का कहना है कि वह लिखित रूप से आश्वासन देने को राजी है. फिर भी किसान लगातार कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े रहे. इसी बीच अब केंद्र और किसानों की तरफ से अब बयानबाजी का दौर जारी है. किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि हमें भारत सरकार से मतलब है पिछली और पुरानी सरकारें क्या करके गई उससे नहीं है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमें भारत सरकार से मतलब है पिछली सरकारें और पुरानी सरकारें क्या करके गई उससे नहीं. अगर उन्होंने काम नहीं किया था तो वो चले गए. ये ठीक काम करेंगे तो ये रहेंगे. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: केंद्र के रवैये से आक्रामक हुए किसान, कहा-अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो रेलवे ट्रैक को करेंगे ब्लॉक

ANI का ट्वीट-

टिकैत ने कहा कि 14 तारीख को हर जिला मुख्यालय पर मीटिंग होगी. जो लोग यहां नहीं आ सकते वो वहां पर ज्ञापन देंगे. किसानों ने यह भी साफ कर दिया है कि वे अब रेलवे ट्रैक को ब्लॉक करने वाले हैं. क्योंकि उन्होंने 10 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया है. जबकि कृषि मंत्री ने आज कहा कि सरकार हर मुद्दे पर किसानों की दिक्कतों का समाधान करने के लिए तैयार है.