Farmers Protest: राहुल गांधी बोले, 17 दिनों में 11 किसानों ने दम तोड़ा- कितनी और आहुति देनी होगी
पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली:- किसान आंदोलन (Farmers Protest) शनिवार को 17वें दिन भी जारी है. किसान अपनी मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. तीनों नये कृषि कानूनों (New Farm Law) को निरस्त करवाने के बाद ही आंदोलन को वापस लेने की बात कह रहे हैं. दूसरी तरफ केंद्र सरकार पर कांग्रेस समेत अन्य दल लगातार हमला कर रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से कांग्रेस (Congress) मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा, कृषि क़ानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी. इसके साथ राहुल गांधी ने एक अखबार का हवाला देते हुए उसका आर्टिकल भी शेयार किया है. जिसमें 17 दिनों में 11 किसानों की मौत का जिक्र है.

दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इसी खबर का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पिछले 17 दिनों में 11 किसान भाईयों की शहादत के बावजूद निरंकुश मोदी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा. वह अब भी अन्नदाताओं नहीं, अपने धनदाताओं के साथ क्यों खड़ी है? देश जानना चाहता है-राजधर्म बड़ा है या राजहठ ?

राहुल गांधी का ट्वीट:- 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसानों के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधा हो. इससे पहले उन्होंने कहा था, मोदी सरकार ग़रीबों के मौलिक अधिकार छीन रही है. ये मानवता के विरुद्ध अपराध है. देश के बेहतर भविष्य के लिए हमें हर वर्ग के अधिकारों का सम्मान करना ही होगा. PM Narendra Modi at FICCI Convention: पीएम मोदी बोले- 20-20 के मैच में तेजी के साथ बहुत कुछ बदलते देखा, साल 2020 ने सबको मात दी.

 रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट:- 

उन्होंने कहा था देश का किसान समझ गया है कि मोदी सरकार ने उन्हें धोखा दिया है और अब वो पीछे नहीं हटने वाला क्योंकि वो जानता है कि अगर आज समझौता कर लिया तो उसका भविष्य नहीं बचेगा. किसान हिंदुस्तान है! हम सब किसान के साथ हैं, डटे रहिए.