नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फिक्की (FICCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा, हम लोगों ने 2020 के मैच में तेज़ी के साथ बहुत कुछ बदलते देखा है. देश, दुनिया इतने उतार-चढ़ाव से गुजरी है कि कुछ वर्षों बाद जब हम कोरोना काल को याद करेंगे तो शायद यकीन ही नहीं आएगा. जितनी तेज़ी से हालात बिगड़े उतनी ही तेज़ी के साथ सुधर भी रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, इस महामारी के समय भारत ने अपने नागरिकों के जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन बचाया. आज इसका नतीजा देश भी देख रहा है और दुनिया भी देख रही है.
भारत ने जिस तरह बीते कुछ महीनों में एकजुट होकर काम किया, नीतियां बनाई, निर्णय लिए हैं, स्थितियों को संभाला है. उसने पूरी दुनिया को चकित करके रख दिया है. आज अर्थव्यवस्था के सूचक(इंडिकेटर) उत्साह बढ़ाने वाले हैं. देश ने संकट के समय जो सीखा उसने भविष्य के संकल्पों को और दृढ़ किया है. पिछले 6 वर्षों में भारत ने भी ऐसी ही सरकार देखी है, जो सिर्फ और सिर्फ 130 करोड़ देशवासियों के सपनों को समर्पित है. जो हर स्तर पर देशवासियों को आगे ले जाने के लिए काम कर रही है. Coronavirus Cases Update in India: भारत में कोरोना वायरस के 30,000 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों का आकड़ा 98.26 लाख के पार.
ANI का ट्वीट:-
In the match of 20-20 we saw a lot of things changing rapidly. But 2020 baffled everyone. The nation & entire world saw a lot of ups & downs. When we'll think of Corona period a few yrs later, perhaps we won't be able to believe it. It's good that things are improving swiftly: PM pic.twitter.com/GqCEA8m5iu
— ANI (@ANI) December 12, 2020
FDI हो या FPI, विदेशी निवेशकों ने भारत में रिकॉर्ड निवेश किया है और निरंतर कर रहे हैं. एग्रीकल्चर सेक्टर और उससे जुड़े अन्य सेक्टर जैसे एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर हो, फ़ूड प्रोसेसिंग हो, स्टोरेज हो, कोल्ड चैन हो इनके बीच हमने दीवारें देखी हैं. अब है सभी दीवारें हटाई जा रही हैं, सभी अड़चनें हटाई जा रही हैं. अनुभव रहा है कि पहले के समय की नीतियों ने कई क्षेत्रों में अदक्षता को संरक्षण दिया, नए प्रयोग करने से रोका. जबकि आत्मनिर्भर भारत अभियान हर क्षेत्र में दक्षता को बढ़ावा देता है.