28 जनवरी: बिहार (Bihar) में गया (Gaya) के बगदाहा गांव में तकनीकी खराबी चलते आर्मी के ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट (Training-Aircraft) की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी. विमान को एक खेत में उतारा गया. ट्रेनर और पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं. इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सेना के जवानों की मदद के लिए गांव वालो ने कंधे पर टांग विमान को सड़क पर पहुंचा दिया.
#Bihar: तकनीकी खराबी के कारण आर्मी का माइक्रो एयरक्राफ्ट खेत में गिरा.गया जिले के बगदाहा गांव में पायलट को एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग गेहूँ के खेत में हीं करानी पड़ी।पायलट सुरक्षित हैं.#Airdrop pic.twitter.com/Nfja44ERzY
— सूर्यरेखा (@suryarekha_in) January 28, 2022
गया में खेत में उतरा आर्मी का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट। तकनीकी वजह से खेत में हुई लैंडिंग। ट्रेनर और पायलट सुरक्षित। हवाई जहाज को कंधे पर उठाकर ले गए जवान। pic.twitter.com/NkP3RIFk7y
— News18 Bihar (@News18Bihar) January 28, 2022