Assembly Elections 2021 Date: चुनाव आयोग (Election Commission) आज (26 फरवरी) शाम साढ़े चार बजे पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है. इस संबंध में विज्ञान भवन में एक महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस होगी. मोदी ने दक्षिण में किया चुनावी शंखनाद, साधा द्रमुक, कांग्रेस पर निशाना
पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन राज्यों में चुनावी सरगर्मियां तेज चल रहीं है. पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि चुनाव आयोग मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम घोषित करेगा. हालांकि, चुनाव आयोग ने तेजी दिखाते हुए आज ही चुनाव कार्यक्रम घोषित करने का फैसला किया है.
पश्चिम बंगाल के प्रभारी उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को राज्य का दौरा करेंगे. उन्होंने बताया कि अपने दौरे के दौरान जैन जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे.
चुनाव आयोग असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान करेगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2021
एक निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई को बताया, ‘‘जैन विधानसभा चुनाव की समग्र तैयारियों का जायजा लेने के लिए इस शुक्रवार को आएंगे. वह राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा करेंगे. जिला प्रशासन से चुनाव के लिए अपनी तैयारियों पर बिंदुवार प्रस्तुति तैयार करने को कहा गया है.’’
वहीं, राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धन-बल के प्रभाव को रोकने के क्रम में निर्वाचन आयोग ने संदिग्ध लेन-देन से निपटने के कार्य से जुड़ी प्रवर्तन एजेंसियों की अगले सप्ताह बैठक बुलाई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दो मार्च को बुलाई गई इस बैठक में राजस्व सचिव, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष और वित्तीय आसूचना एकक (भारत) के निदेशक शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि बैठक में असम, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव के दौरान धन-बल के इस्तेमाल, शराब, मादक पदार्थ और नि:शुल्क चीजें बांटे जाने पर नियंत्रण की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.