नई दिल्ली: बीस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैलीं 91 लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए प्रचार अभियान मंगलवार शाम समाप्त हो गया. घड़ी में जैसे ही पांच बजा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू एवं कश्मीर, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह और लक्ष्यद्वीप के 91 संसदीय क्षेत्रों में चुनावी रैलियों, नुक्कड़ सभाओं पर विराम लग गया.
प्रथम चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इनमें आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटें, तेलंगाना की 17, उत्तराखंड की पांच, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर और मेघालय की दो-दो सीटें तथा छत्तीसगढ़, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान एवं निकोबार के साथ ही लक्ष्यद्वीप की एक-एक सीट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: इलेक्शन कमीशन का फैसला, छत्तीसगढ़ में तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे चुनाव
प्रथम चरण के मतदान के दौरान उत्तर प्रit">