Maharashtra Assembly Elections 2024: ''शर्म आनी चाहिए, चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए'', डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पत्नी पर व्यक्तिगत हमलों के लिए कांग्रेस को ललकारा (Watch Video)
Credit -ANI

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनकी पत्नी पर किए जा रहे निजी हमले और आपत्तिजनक टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी है. समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में फडणवीस ने कहा कि ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए, चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए'...मैं इससे हैरान नहीं हूं. मैं और मेरी पत्नी पिछले 5 सालों से परेशान हैं. उन्हें मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला, उन्होंने मेरे खिलाफ सभी एजेंसियों को लगा दिया. उन्होंने मेरे बालों से लेकर मेरे खून तक सबकी जांच की लेकिन मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला.

''जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो उन्होंने मुझ पर निजी हमले शुरू कर दिए. उनकी ट्रोल आर्मी मेरी पत्नी पर आरोप लगाती है लेकिन मैंने अपनी पत्नी से कहा कि हम राजनीति में हैं और हमें धैर्य रखना होगा.''

ये भी पढें: VIDEO: ‘बालासाहेब ठाकरे को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने में कांग्रेस और उद्धव को शर्म आती है’, देवेंद्र फडणवीस ने PM मोदी के बयान का किया समर्थन

डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पत्नी पर व्यक्तिगत हमलों के लिए कांग्रेस को ललकारा

फडणवीस ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "जिस प्रकार से मेरी पत्नी के बारे में गंदे-गंदे मीम्स बनाए गए, अश्लील बातें लिखी गईं, इसे देखकर शर्म आनी चाहिए. अगर लड़ना है तो सामने से लड़ो, परिवार को इसमें घसीटने की क्या जरूरत?" फडणवीस ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के आपत्तिजनक बयान को "ओछी राजनीति" करार दिया और कहा कि राजनीतिक विरोध के लिए व्यक्तिगत हमलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

दरअसल, नागपुर दक्षिण पश्चिम में एक रैली के दौरान कन्हैया कुमार ने कहा था, "साधारण लोग 'धर्मयुद्ध' लड़ेंगे, जबकि नेताओं के बच्चे विदेश में पढ़ाई करेंगे. या फिर हम धर्म की रक्षा करेंगे और उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम रील्स बनाएंगी?"

ये भी पढें: Maharashtra Election: इस चुनाव में वोटों का धर्म युद्ध लड़ेंगे; देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र चुनावों को लेकर फडणवीस ने शनिवार को "धर्मयुद्ध" का आह्वान किया था. उन्होंने "वोट जिहाद" का जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान एक विशेष समुदाय ने बीजेपी को वोट नहीं दिया. इसकी वजह से महायुति को धुले सीट पर हार का सामना करना पड़ा.