मुंबई. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सावरकर वाले बयान पर घमासान जारी है. उनके इस बयान पर शिवसेना पूरी तरह आक्रामक हो गयी है. शिवसेना सांसद संजय राउत के बयान के बाद अब एकनाथ शिंदे (Shiv Sena Eknath Shinde) ने राहुल पर हमला बोला है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी को पता है कि देश के लिए स्वतंत्र वीर सावरकर ने कितना बलिदान दिया है. देश के लिए उन्होंने जो किया, उसे कोई नहीं नकार सकता. इसलिए सभी को उसका सम्मान करना चाहिए. उल्लेखनीय है कि देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित भारत बचाओ रैली में बीजेपी के 'रेप इन इंडिया' (Rape in India) वाले बयाना पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह 'राहुल सावरकर' (Rahul Savarkar) नहीं हैं. जो अपने बयान पर माफी मांगे
वही राहुल गांधी के इस बयान पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा था कि नेहरू-गांधी की तरह सावरकर भी देश के गौरव है, उनका अपमान नहीं होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वीर सावरकर सिर्फ महाराष्ट्र के ही नहीं, देश के देवता हैं, सावरकर नाम में राष्ट्र अभिमान और स्वाभिमान है. नेहरू-गांधी की तरह सावरकर ने भी देश की आजादी के लिए जीवन समर्पित किया. इस देवता का सम्मान करना चाहिए. उसमें कोई भी समझौता नहीं होगा. जय हिंद. यह भी पढ़े-राहुल गांधी के बयान पर संजय राउत का बड़ा हमला, कहा- 'नेहरू-गांधी की तरह वीर सावरकर ने भी दिया था बलिदान', अपमान न करें
एकनाथ शिंदे ने कहा-सभी को करना चाहिए सावरकर का सम्मान
Eknath Shinde, Shiv Sena on Rahul Gandhi's 'My name is not Rahul Savarkar. I will never apologise for truth' remark: Everybody knows the sacrifice 'swatantra veer Savarkar' made for the country. Nobody can deny what he did for the country. Everyone should respect him. pic.twitter.com/JWx72qZL17
— ANI (@ANI) December 15, 2019
संजय राउत ने शनिवार को अपने ट्वीट में यह भी कहा कि 'हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी इन्हें मानते हैं, आप भी वीर सावरकर का अपमान मत करो. जो समझदार होता है उसे ज्यादा बताने की जरूरत नहीं होती. जय हिंद. संजय राउत के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जानें शुरू हो गए हैं.
वही दूसरी तरफ सावरकर को लेकर शिवसेना-कांग्रेस के बीच शुरू बयानबाजी के बीच बीएसपी चीफ मायावती ने रविवार कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र सबके सामने आ गया है. इन मामलों को लेकर कांग्रेस को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.