राहुल गांधी के बयान पर संजय राउत का बड़ा हमला, कहा- 'नेहरू-गांधी की तरह वीर सावरकर ने भी दिया था बलिदान', अपमान न करें
सांसद संजय राउत (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली:  वीर सावरकर (Veer Savarkar) को लेकर दिए गए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरी तरह हमलावर है. देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित भारत बचाओ रैली में बीजेपी के 'रेप इन इंडिया' (Rape in India) वाले बयाना पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह 'राहुल सावरकर' (Rahul Savarkar) नहीं हैं. जो अपने बयान पर माफी मांगे. उनके इस बयान पर अब शिवसेना आक्रामक हो गयी है. इसी कड़ी में शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Shiv Sena Rajya Sabha MP Sanjay Raut) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. संजय राउत ने ट्वीट करते हुए कहा कि नेहरू-गांधी की तरह सावरकर भी देश के गौरव है, उनका अपमान नहीं होना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि वीर सावरकर सिर्फ महाराष्ट्र के ही नहीं, देश के देवता हैं, सावरकर नाम में राष्ट्र अभिमान और स्वाभिमान है. नेहरू-गांधी की तरह सावरकर ने भी देश की आजादी के लिए जीवन समर्पित किया. इस देवता का सम्मान करना चाहिए. उसमें कोई भी समझौता नहीं होगा. जय हिंद. यह भी पढ़े-राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार- उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, आपके लिए जिन्ना उपयुक्त नाम

संजय राउत ने अगले ट्वीट में लिखा कि 'हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी इन्हें मानते हैं, आप भी वीर सावरकर का अपमान मत करो. जो समझदार होता है उसे ज्यादा बताने की जरूरत नहीं होती. जय हिंद. संजय राउत के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जानें शुरू हो गए हैं.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर माफी मांगने से इनकार करते कहा कि 'ये लोग कहते हैं माफी मांगो। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, राहुल गांधी है. इसके साथ ही मैं सच बात बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा. मर जाऊंगा, लेकिन माफी नहीं मांगूंगा.