राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार- उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, आपके लिए जिन्ना उपयुक्त नाम
राहुल गांधी (Photo Credits: IANS)

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान से मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी है. राहुल गांधी के इसी बयान पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के जीवीएल नरसिम्हा राव (GVL Narasimha Rao) के राहुल गांधी के बयान पर कहा, आपके लिए अधिक उपयुक्त नाम राहुल जिन्ना है. आपकी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति और मानसिकता आपको सावरकर की नहीं, बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना की योग्य वसीयतदार बनाती है. सावरकर वाले बयान पर राहुल गांधी को बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरनेम उधार लेने से कोई गांधी नहीं हो जाता.

गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने ट्वीट किया, वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे...उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता ,कोई देशभक्त नहीं बनता.. देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए. वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है अब यह नहीं होगा. यह तीनों कौन है ?? क्या यह तीनों देश के आम नागरिक हैं??

यह भी पढ़ें- 'भारत बचाओ' रैली में बोले राहुल गांधी- मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, मैं मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मांगूंगा.

जीवीएल नरसिम्हा राव का ट्वीट-

गिरिराज सिंह का ट्वीट-

दरअसल दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भारत बचाओ रैली में राहुल गांधी ने अपने 'रेप इन इंडिया' वाले बयान का जिक्र करते हुए एक बार फिर कहा है कि वे अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है. मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं सच्चाई के लिए माफी नहीं मांगूंगा. मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मांगूंगा. माफी प्रधानमंत्री और उनके असिस्टेंट अमित शाह को मांगनी है."