Nitish Kumar Poster: दिल्ली में INDIA ब्लॉक की मीटिंग से पहले पटना में बिहार के सीएम के लगे पोस्टर, लिखा- 'अगर सच में जीत चाहिए तो फिर एक निश्चय और एक नीतीश चाहिए'- VIDEO
CM Nitish Kumar Poster- Photo Credits ANI

Nitish Kumar Poster Video: दिल्ली में आज INDIA ब्लॉक की मीटिंग होने जा रही है. मीटिंग से पहले बिहार के पटना में सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में पोस्टर लगा है. जिस पोस्टर में लिखा है. 'अगर सच में जीत चाहिए तो फिर एक निश्चय और एक नीतीश चाहिए' यानी नीतीश कुमार के समर्थक इस बात का इशारा कर रहे हैं कि लोकसभा के चुनाव में यदि इंडिया गठबंधन की जीत होती है नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाया बनाया जाए. पटना में नीतीश कुमार के पोस्टर लगाने से कांगेस की टेंशन बढ़ सकती है. क्योंकि कांग्रेस चाहती है कि यदि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होती है तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जाये.

अशोका होटल में होगी बैठक:

INDIA ब्लॉक की यह मीटिंग दिल्ली के अशोका होटल में दोपहर तीन बजे बैठक होने जा रही है. जिस बैठक में कांग्रेस, जेडीयू समेत 28 पार्टियों के प्रमुख और उनके नेता शामिल होंगे. बैठक के जरिए विपक्षी दलों को फिर से जोड़ने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि बैठक में  सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा होने वाली है. क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अब बहुत की कम समय बचा हुआ है

Video: