Kamal Nath 'Item' Row: कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान पर चुनाव आयोग ने MP के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांगी रिपोर्ट
कमलनाथ (Photo Credits: IANS)

मध्य प्रदेश में उपचुनाव हो या बिहार विधानसभा चुनाव, भारतीय जनता पार्टी (BJP) कोई भी मुद्दा हाथ से नहीं जाने देना चाहती है. एक तरफ जहां मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जुबान फिसली तो दोनों राज्यों के चुनाव में यह मुद्दा गर्म हो गया. दरअसल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) को आइटम कहा था. जिसके बाद बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाकर उन्हें घेरना शुरू कर दिया. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कमलनाथ की शिकायत कर दी. इसके साथ ही मामले को लेकर बीजेपी ने राष्ट्रीय महिला आयोग का दरवाजा खटखटा दिया है.

वहीं, अब चुनाव आयोग ने भी इस विवाद की विस्तृत रिपोर्ट राज्य मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. एएनआई की खबर के मुताबिक भारत के चुनाव आयोग ने कल एक चुनावी रैली में पूर्व राज्य सीएम कमलनाथ की आइटम टिप्पणी पर मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. वहीं कमलनाथ बीजेपी पर हमला कर झूठ परोसने की बात कह रहे हैं. यह भी पढ़ें:- MP bypolls 2020: आइटम विवाद पर मध्य प्रदेश में शुरू हुआ पत्र युद्ध, कमलनाथ ने लिखी शिवराज को चिठ्ठी.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि 18 अक्टूबर को डबरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने दलित महिला प्रत्याशी इमरती देवी को 'आइटम' कहकर संबोधित किया था. राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब इमरती देवी को आपने (कमलनाथ) आहत और अपमानित किया. मैं आहत भी हूं, गुस्सा भी हूं और हर एक बहन को गुस्सा आना चाहिए. मैंने कल कहा कि ये गलत है. क्या इस तरह के शब्द से किसी बहन को संबोधित किया जाना चाहिए.