मनी लॉन्ड्रिंगः कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को कोर्ट से बड़ा झटका, ED की हिरासत में 17 सितंबर तक रहेंगे

दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार की ईडी हिरासत अवधि 17 सितंबर तक बढ़ा दी. इससे पहले अदालत ने शिवकुमार की हिरासत अवधि 5 दिन बढ़ाने के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

डीके शिवकुमार (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार (Congress Leader DK Shivakumar) की ईडी हिरासत (ED Custody) अवधि 17 सितंबर तक बढ़ा दी. इससे पहले अदालत ने शिवकुमार (DK Shivakumar) की हिरासत अवधि 5 दिन बढ़ाने के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. ईडी के अनुरोध पर विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने यह आदेश दिया.

जानकारी के लिए बता दें कि 3 सितंबर को गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) की नौ दिन की हिरासत शुक्रवार को समाप्त होने के बाद उन्हे कोर्ट में पेश किया गया था. यह भी पढ़े-कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- मैं बदले की राजनीति का शिकार

गौरतलब है कि कर्नाटक कांग्रेस के नेता शिवकुमार (DK Shivakumar) को मनी लॉन्ड्रिंग  के एक मामले में 3 सितंबर 2019 की रात गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने शिवकुमार, दिल्ली में कर्नाटक भवन के कर्मचारी हनुमनथैया और अन्य के खिलाफ पिछले वर्ष सितंबर महीने में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था.

(भाषा इनपुट के साथ) 

Share Now

\

Categories

\