![हरियाणा में डिप्टी सीएम पद के लिए नैना चौटाला के नाम पर हो रही है चर्चा: सूत्र हरियाणा में डिप्टी सीएम पद के लिए नैना चौटाला के नाम पर हो रही है चर्चा: सूत्र](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/10/Naina-Chautala-380x214.jpg)
चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) हरियाणा में उपमुख्यमंत्री पद के लिए नैना चौटाला (Naina Chautala) के नाम पर विचार कर रही है. पार्टी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. नैना चौटाला जजपा नेता दुष्यंत चौटाला की मां और अजय चौटाला की पत्नी हैं.
अजय चौटाला फिलहाल हरियाणा में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के साथ जेल में बंद हैं. हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में नैना ने बाढडा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रणबीर सिंह महेन्द्र को 13,704 वोटों के अंतर से हराया है.
यह भी पढ़ें : मनोहर लाल खट्टर दिवाली के दिन लेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए
सूत्रों का कहना है कि उपमुख्यमंत्री के नाम को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. भाजपा ने शुक्रवार को ही जजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने और पार्टी को हरियाणा की अगली सरकार में उपमुख्यमंत्री पद देने का वादा किया था.