महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को पत्र लिखकर जिम खोले जाने की मांग की है. देवेंद्र फडणवीस सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर पूछा है कि जब आपने शराब की दुकानों (Liquor Shops) को खुलने की अनुमति दी तो फिर जिम (Gyms) क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि लोगों का स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी जरूरी है. पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने पत्र लिखकर कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार करना जरूरी है लेकिन ऐसे समय में हेल्थ ज्यादा महत्वपूर्ण है. लॉकडाउन के बाद से राज्य में जिम बंद हैं. जिसके कारण जिम के मालिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
वैसे तो राज्य की सरकार ने उनलॉक डाउन के तहत अब थोड़ी थोड़ी रियातें देनी शुरू कर दी है. लेकिन महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. देश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मरीज महाराष्ट्र में हैं. वहीं बीजेपी लगातार राज्य की सरकार पर निशाना साध रही है. इससे पहले देवेंद्र फडणवीस सीएम उद्धव ठाकरे से कहा था कि COVID-19 से संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर जांच की पूर्ण क्षमता से उपयोग करना चाहिए. यह ही पढ़ें:- Building Collapse in Mumbai: मुंबई के चेंबूर इलाके में बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, एक शख्स की मौत चार घायल.
ANI का ट्वीट:-
Maharashtra Leader of Opposition Devendra Fadnavis writes to CM Uddhav Thackeray, requesting him to reopen gyms. His letter reads, "If you've opened liquor shops, why not allow gyms. Improving state's financial condition is important but health is more important in these times." pic.twitter.com/rkWN3nlhQS
— ANI (@ANI) August 13, 2020
गौरतलब हो कि अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में गुरुवार को 11,813 नए COVID-19 के नए मामले सामने आए. वहीं 9,115 रिकवर और 413 मौतें रिपोर्ट हुईं. अगर राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,60,126 हो गई है. जिनमें 1,49,798 सक्रिय मामले हैं और 3,90,958 ठीक मामले शामिल हैं. वहीं मुंबई में आज 1200 नए COVID-19 के नए मामले मिले हैं. जिसमें 884 ठीक और 48 मौतें हुईं हैं.