Building Collapse in Mumbai: मुंबई के चेंबूर इलाके में बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, एक शख्स की मौत चार घायल
मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई (Mumbai) के चेंबूर इलाके ( Chembur Area) में एक बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने (Building Collapsed) से एक शख्स की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं. हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं, हादसे के बाद जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. एच. डी. गिरकर DFO अधिकारी ने कहा कि कुर्ला ठक्कर बप्पा कॉलोनी चेंबूर में 6 मजदूर और कुछ लोग चौल की कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे थे. उसी दौरान हादसा हुआ. फायर ब्रिगेड दस मजदूरों के साथ मिलकर मलबा हटाने का काम कर रही है. चार लोग ज़ख्मी और 1 की मौत हुई है. घायलों को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती किया गया.

इससे पहले पिछले महीने मुंबई में भानुशाली इमारत का हिस्सा ढहने 10 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस हादसे में 27 लोगों को रेस्क्यू किया गया था. मुंबई में तेज बारिश के कारण कई जगहों पर हादसे हुए. वहीं, जुलाई महीने में मुंबई के मलाड इलाके जहां पर एक बस्ती में चॉल में बना रूम गिर गया था. इस बीच एक वीडियो सामने आया था. यह वीडियो मुंबई के दादर (Dadar) इलाके का था. जहां पर तेज बारिश के कारण मकान का एक हिस्सा ढह (House Collapsed) गया. मकान का आगे का हिस्सा ताश के पत्तों की तरह भरभरा के गिर गया था.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि तेज बारिश (Heavy Rainfall) ने आम जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है. फिलहाल बारिश कुछ रुक रुक कर हो रही है. लेकिन बारिश के कारण लोगों कि मुश्किलें अब बढ़ती जा रही है. कई इलाकों में पानी भरने और पुरानी इमारतों के गिरने की खबरें इस दौरान अधिक आती हैं.