Devendra Fadnavis Swearing-in Ceremony: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम? शपथ ग्रहण के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण पत्र जारी

देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण पत्र भी जारी कर दिया गया है. जिस पत्र में शपथ ग्रहण को लेकर समय समेत अन्य सभी जानकारी दी गई है.

(Photo Credits FB)

Devendra Fadnavis Swearing-in Ceremony: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, क्योंकि देवेंद्र फडणवीस को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद यह साफ़ हो गया कि फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे.

देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को निमंत्रण पत्र भी जारी कर दिया गया है. जिस पत्र में शपथ ग्रहण को लेकर समय समेत अन्य सभी जानकारी दी गई है.  यह भी पढ़े:  Devendra Fadnavis Maharashtra’s Next CM? देवेंद्र फडणवीस बीजेपी विधायक दल की नेता चुने गए, गुरुवार को ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ

शपथ ग्रहण के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण पत्र जारी:

 देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर जश्न का माहौल: 

वहीं विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ खुशी मना रहे हैं. पंकजा मुंडे, प्रवीण दरेकर और रविंद्र चव्हाण ने फडणवीस के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया.

5 दिसंबर को शपथ ग्रहण:

देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण होने जा रहा है. जिस शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री मोदी समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे. जिसको लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है.

चुनाव में महायुती में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'महायुति' गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है. महायुति में शामिल भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है.

Share Now

\