Devendra Fadnavis Maharashtra's Next CM? देवेंद्र फडणवीस बीजेपी विधायक दल की नेता चुने गए, गुरुवार को ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ
Credit - ( Twitter -X )

Devendra Fadnavis Maharashtra's Next CM?  महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा? चुनाव परिणाम के बाद से ही महायुति में सस्पेंस बना हुआ था. मुंबई में आज हुई बीजेपी की विधायक दल की बैठक में यह सस्पेंस खत्म हो गया. बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया है. बैठक में बीजेपी नेता  सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटील देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस प्रस्ताव को सभी ने मंजूर करते हुए देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना.

हालांकि इससे पहले कहा जा रहा था कि सीएम के नाम पर बीजेपी की तरह और कुछ नेताओं के नाम चल रहे है. लेकिन पार्टी ने देवेंद्र फडणवीस पर भरोसा जताते हुए केन्द्रीय पर्वेक्षक बनकर मुंबई पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौजूदगी में फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया. यह भी पढ़े: Maharashtra Govt Formation: ”बीजेपी का होगा CM, शिवसेना और एनसीपी से बनेंगे डिप्टी सीएम”, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के अटकलों पर लगा विराम, 5 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण

फडणवीस विधायक दल के नेता चुने गए नेता:

कल लेंगे सकते हैं सीएम पद की शपथ:

देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद  5 दिसंबर यानी कल मुंबई के आज़ाद मैदान में मुख्यमंत्री पद को लेकर  शपथ ग्रहण समारोह है. जिस शपथ ग्रहण में देवेंद्र फडणवीस सीएम तो वहीं कहा जा रहा है कि कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे डीप्टी सीएम तो एनसीपी से अजित  पवार भी  डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे. इन तीन नेताओं के साथ सरकार चलाने के लिए कुछ मंत्री भी तीनों पार्टियों से शपथ ले सकते हैं.

शपथ ग्रहण में पीएम मोदी होंगे शामिल:

महायुती का सीएम पद  को लेकर शपथ ग्रहण  काफी भव्य होगा. क्योंकि शपथ ग्रहण में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह  समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. जिसको लेकर तैयारियां जोरो में हैं.