Maharashtra Govt Formation: ''बीजेपी का होगा CM, शिवसेना और एनसीपी से बनेंगे डिप्टी सीएम'', महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के अटकलों पर लगा विराम, 5 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण
File Photo

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर चल रही अटकलों पर शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने विराम लगा दिया है. उन्होंने सोमवार को साफ किया कि कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे नई सरकार के गठन में कोई बाधा नहीं हैं. उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा और अंतिम निर्णय प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. केसरकर ने कहा, "यह कहना गलत है कि राज्य में सरकार बनने में देरी का कारण एकनाथ शिंदे हैं. बीजेपी ने अपने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं और अब मुख्यमंत्री पद का चेहरा भी घोषित कर दिया जाएगा."

शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर पूरी जिम्मेदारी छोड़ दी है. इससे उनके महायुति गठबंधन के प्रति समर्पण को साफ दर्शाता है.

ये भी पढें: Devendra Fadnavis: सस्पेंस ख़त्म, महायुति में बनी सहमति, देवेंद्र फडणवीस होंगे प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री, अजित पवार और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम

महायुति गठबंधन की जीत

20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन (बीजेपी, शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी) ने 288 में से 230 सीटें जीतकर प्रचंड जीत हासिल की. बीजेपी ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं हैं.

फडणवीस हो सकते हैं मुख्यमंत्री

बीजेपी की इस जीत के साथ, पार्टी के लिए मुख्यमंत्री पद का दावा करना तय माना जा रहा है. देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

अटकलों पर विराम

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को भी केसरकर ने खारिज कर दिया. श्रीकांत ने कहा, "मेरे पास किसी पद की चाहत नहीं है. मेरा फोकस सिर्फ मेरी लोकसभा सीट और पार्टी की मजबूती पर है."

एनसीपी नेता अजीत पवार ने भी पुष्टि की कि मुख्यमंत्री पद बीजेपी के पास जाएगा और उपमुख्यमंत्री पद शिवसेना और एनसीपी को मिलेगा.

शपथ ग्रहण समारोह

राज्य बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह की पुष्टि की. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद है. एकनाथ शिंदे, जो हाल ही में अस्वस्थ थे और अपने कार्यक्रम रद्द कर चुके हैं, ने स्पष्ट किया कि वे मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी भी प्रकार की चर्चा में बाधा नहीं डालेंगे.