मुंबई: देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. वह तीसरी बार राज्य के सीएम की कमान संभालेंगे. मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5.30 बजे देवेंद्र फडणवीस शपथ लेंगे. उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हुए हैं.
महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपनी मां से आशीर्वाद लिया. इसकी तस्वीर उन्होंने अपने X अकाउंट पर भी शेयर की है. देवेंद्र फडणवीस ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "मां के आशीर्वाद से नये सत्र की शुरुआत...
देवेंद्र फडणवीस ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर
मायेचे औक्षण!
आईच्या आशीर्वादाने नव्या पर्वाचा आरंभ...#Maharashtra #Mumbai #OathCeremony pic.twitter.com/oayX9xcF4a
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 5, 2024
आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राजनीतिक दिग्गजों के अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, संजय दत्त और सचिन तेंदुलकर जैसे तमाम वीआईपी पहुंचे हैं.
तीनों मिलकर करेंगे काम
मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के बाद बुश्वार को देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि सीएम का पद टेक्निकल है, लेकिन वे तीनों (फडणवीस, शिंदे और अजित) मिलकर फैसला लेंगे. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने सीएम पद के लिए मेरा नाम आगे बढ़ाया.
चुनाव में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए चुनावों में बीजेपी ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 132 पर जीत हासिल की, जो राज्य में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. शिवसेना और NCP और बीजेपी के महायुति गठबंधन के पास 230 सीटों के साथ बहुमत है.