VIDEO: योगी आदित्यनाथ का नारा,'कटेंगे तो बटेंगे' का उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने किया समर्थन, कहा, 'ये देश का इतिहास'
Credit-(Twitter-X,ANI )

मुंबई, महाराष्ट्र: सीएम योगी आदित्यनाथ का 'कटेंगे तो बटेंगे' का नारा उत्तर प्रदेश में तो काफी चल रहा है. लेकिन महाराष्ट्र के चुनाव के दौरान दिए गए इस नारे से बीजेपी के ही नेताओं ने असहमति जताई है. लेकिन अब राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने इस नारे को समर्थन दिया है. योगी आदित्यनाथ के इस नारे को पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे और कांग्रेस से बीजेपी में आएं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हान ने भी इसपर असहमति जताई थी.

इस पर फड़नवीस ने अपनी बात रखते हुए कहा की ,' योगी जी के नारे में मैं कोई गलत बात नहीं देखता, इस देश का इतिहास देखिये, जब जब ये देश जातियों में बंटा, प्रांतो में बंटा, समुदायों में बंटा, तब तब ये देश गुलाम हुआ. देश कटा और व्यक्ति भी कटे, इसलिए 'बटेंगे तो कटेंगे, इस देश का इतिहास रहा है. उन्होंने कहा की ,' लोकसभा में हमने वोट जिहाद देखा. ये भी पढ़े:Mallikarjun Kharge Video: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का सीएम योगी पर निशाना ,’कहा, या तो सफ़ेद कपड़े पहने या सन्यासी के कपड़े पहने है तो राजनीति से बाहर हो जाएं

'कटेंगे तो बटेंगे'  नारे को राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने दिया समर्थन 

उनके धर्मस्थलो में बैनर लगाएं गए थे, महाविकास आघाडी को वोट देने के लिए. उन्होंने कहा की 'जो राम को लाएं है, हम उनको लाएंगे, वो तो गाना है. हमारी पार्टी के लोगों ने मंदिरों में लोगों को जमा करके बीजेपी को वोट देने की कसम नहीं खिलाई है. उन्होंने कहा की ,' महाविकास आघाड़ी मुस्लिम उलेमाओं के तलवे चाटने का काम कर रही है.