Mallikarjun Kharge Video: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का सीएम योगी पर निशाना ,'कहा, या तो सफ़ेद कपड़े पहने या सन्यासी के कपड़े पहने है तो राजनीति से बाहर हो जाएं
Credit-(Twitter-X,ANI )

मुंबई, महाराष्ट्र: रविवार को मुंबई में 'संविधान बचाओ सम्मेलन' में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिना नाम लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला. उन्होंने कहा की ,'आज कल कई नेता साधुओं के वेश में रहते हैं. कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन गए हैं. वे गेरुआ कपड़े पहनते हैं और सिर पर बाल भी नहीं रखते है.

ऐसे नेता है बीजेपी में. खरगे ने कहा की ,' बीजेपी से मैं ये कहना चाहता हूं की ,' या तो सफ़ेद कपड़े पहनों, और अगर सन्यासियों के गेरुआ कपड़े पहनते तो पॉलिटिक्स से बाहर हो जाओ. उन्होंने कहा की ,' उसकी पवित्रता क्या रह गई, एक तरफ गेरुआ पहनते हो दूसरी तरफ ' बटेंगे तो कटेंगे बोलते हो. आपका काम सभी को जोड़ना है, सभी से प्रेम से बात करना है. ये भी पढ़े:मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘खत’ का जेपी नड्डा ने दिया जवाब; बोले- राहुल गांधी खुद पीएम का कई बार कर चुके हैं अपमान

मल्लिकार्जुन खड़गे का योगी आदित्यनाथ पर निशाना 

राहुल गांधी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोगों को जोड़ने के लिए पैदल चले है और ये बड़ी बड़ी गाडियां लेकर गरीबों की बात करते है. खड़गे ने कहा की ,' ये लोगों में जहर भर रहे है, तोड़ने का काम कर रहे है. इनसे होशियार रहना जरुरी है. खड़गे ने कहा की ,' ऐसे लोगों को अगर आप घर में नहीं बिठाएंगे तो मनु जैसी जो भावना है, संविधान के जगह मनुस्मृति आ जाएगी और ये उसके महंत बनकर बैठ जाएंगे.