केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के बयान पर प्रशांत किशोर बोले-  मेरे जैसे साधारण आदमी को कैसे पहचानेंगे

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तारीखों का ऐलान होना बाकी है. लेकिन राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच बयान बाजी का सिलसिला अभी से शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने वाले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के बारे में मीडिया ने एक सवाल किया था. जिसके जवाब में पूरी ने कहा कि प्रशांत किशोर कौन है. वे उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं. पूरी के इस बयान पर किशोर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि वे इतने बड़े आदमी है मेरे जैसे साधारण आदमी को वे कैसे पहचानेंगे.

दरअसल शुक्रवार को मीडिया ने अगले साल 2020 में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आप के संयोजन अरविंद केजरीवाल द्वारा नीत आप द्वारा आई-पीएसी की सेवा लेने के बारे में पूरी सवाल पूछा गया. जवाब में उन्होंने कहा, 'प्रशांत किशोर कौन है? मै उन्हें नहीं जनता. मीडिया कर्मी ने उन्हें जब यह बताया कि किशोर 2014 के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी चुनाव प्रचार का हिस्सा थे तो उन्होंने कहा, ''उस समय में मैं नहीं था. पूरी के इस सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर  ने उनके बारे में एक के बाद एक कई बाते कहीं. उन्होंने पहले कहा कि वे मेरे साधारण आदमी को कैसे पहचानेंगे. वहीं उन्होंने आगे कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में यूपी-बिहार से आए मेरे जैसे लाखों लोग संघर्ष करते है. पुरी जैसे वरिष्ठ नेता इतने लोगों को कैसे जानते होंगे. यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अरविंद केजरीवाल को मिला प्रशांत किशोर का साथ, आदमी पार्टी के लिए बनाएंगे चुनावी रणनीति

बता दें कि मोदी सरकार में हरदीप सिंह पुरी केंद्रीय मंत्री हैं. शुक्रवार को वे दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे देश में एक करोड़ आवासीय इकाइयों की मंजूरी मिलने की जानकारी लोगों दे रहे थे. इसी दौरान 2020 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आप के साथ जुड़ने वाले प्रशांत किशोर के जुड़ने से संबंधित जब उनके सवाल किया गया. जो मीडिया के जवालों का उन्होंने उल्टा जवाब देते हुए यह बात कही.