दिल्ली हिंसा: अरविंद केजरीवाल ने की प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगाने और आर्मी को बुलाने की मांग 
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. हिंसा में मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है. आज सुबह भी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में हिंसक प्रदर्शन की खबर सामने आयी है. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने एक दुकान को आग के हवाले कर दिया. वही मौजूदा हालात को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस हालात को कंट्रोल नहीं कर पा रही है. उन्होंने लिखा कि प्रभावित इलाकों में तत्काल कर्फ्यू लगा देना चाहिए और उन्होंने सेना (Indian Army) को बुलाने की मांग की है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि वो इस बारे में गृह मंत्री को लिख रहे हैं. वही दिल्ली में हिंसा को लेकर हाईकोर्ट में बुधवार को सुबह सुनवाई हुई. इस याचिका में भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज करवाने की मांग की गयी थी. दिल्ली कोर्ट ने पुलिस से सवाल करते हुए कहा कि अब तक क्या कार्रवाई हुई ये भी बताया जाए. यह भी पढ़े-दिल्ली हिंसा को कंट्रोल करेंगे अजीत डोभाल: सरकार ने NSA को सौंपी जिम्मेदारी, PM को देंगे रिपोर्ट

अरविंद केजरीवाल का ट्वीट-

दूसरी तरफ मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी कर कहा है कि दिल्ली हिंसा से जुड़ी याचिका की सुनवाई के दौरान  वरिष्ठ अधिकारी कोर्ट में  उपस्थित रहे.

ज्ञात हो कि इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में जल्द से जल्द शांति बहाल हो, लोग हिंसा को ठुकराए इसलिए राजघाट पर प्रार्थना की. इस कठिन समय में हमें महात्मा गांधी जी से प्रेरणा ले कर अहिंसा को अपनाना है. हिंसा से किसी को कुछ हासिल नहीं होगा.