खुशखबरी: कोरोना महामारी के दौरान जिनकी गई थी नौकरियां उन्हें मिलेगा जॉब, दिल्ली सरकार ने वेबसाइट http://jobs.delhi.gov.in लॉन्च की
CM अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने सोमवार यानि आज मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ है. आज दिल्ली मॉडल की चर्चा पूरे देश और दुनिया में हो रही है. दिल्ली में रिकवरी की रेट 88% है, केवल 9% लोग अब बीमार हैं और 2-3% लोग मारे गए हैं. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी गिरावट आई है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पहले राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 (COVID-19) के लिए 100 लोगों का टेस्ट किया जाता था तो 35 लोग कोरोना के मरीज मिलते थे, लेकिन अब हम 100 लोगों का टेस्ट करते हैं तो 5 कोरोना के मरीज मिलते हैं. इसे पॉजिटिविटी अनुपात कहते हैं इसमें काफी कमी आई है. हमारे अस्पतलों में साढ़े 15 हजार बेड हैं जिसमें केवल 2 हजार 8 सौ मरीज बचे हैं, 12 हजार 5 सौ बेड खाली है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | विशेषज्ञों ने कहा: रैपिड एंटीजन जांच ने दिल्ली में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूती प्रदान की

इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे बताया कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दौरान जिन लोगों की नौकरियां चली गईं थीं उनके लिए दिल्ली सरकार (Government of Delhi) एक वेबसाइट http://jobs.delhi.gov.in लॉन्च कर रही है. इस वेबसाइट पर जिन लोगों को काम के लिए स्टाफ चाहिए और जिनको नौकरी चाहिए वो सभी अपना क्वालिफिकेशन भर सकते हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस वेबसाइट पर हम रोजगार बाजार शुरू कर रहे हैं. इस वेबसाइट पर नौकरी देने वाले और नौकरी लेने वाले सभी आएंगे. लोगों को इस वेबसाइट से नौकरियां मिलेगीं वहीं कंपनियों को व्यवसाय चलाने के लिए लोग.

यह भी पढ़ें- Coronavirus Vaccine Update: आने वाले समय में बार-बार लेनी पड़ सकती है कोरोना वायरस की वैक्सीन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी दिशा-निर्देशों का रखें ध्यान

बता दें कि राजधानी दिल्ली में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 1 लाख 30 हजार 6 सौ 6 हो गई है. इनमें से 1 हजार 8 सौ 7 कल रिकवर हुए थे. अब तक एक्टिव केस 11 हजार 9 सौ 4 हैं. इनमें से 2 हजार 8 सौ 56 लोग अस्पताल में एडमिट हैं जो कोरोना बेड का 18% है.