दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के गेट नंबर 5 के पास हंगामे की खबर आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक कई लोग गेट नंबर 5 के पास से 'गोली मारो' के नारे लगाते अंदर की तरफ घुसे हैं. इसके साथ ये लोग जामिया के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे. शुरुवाती जानकारी के मुताबिक नारेबाजी करने वाले लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पास गुरुवार को खुलेआम हुई गोलीबारी की घटना के बाद राजनीति गरमा गई थी. वहीं जामिया में शोधित नगारिकता कानून (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में एक भीड़ का एक बार फिर जबरन गेट के अंदर जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है. फिलहाल मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद हैं और प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत के माध्यम से समस्या को सुलझाने में गले हैं.
बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने विश्वविद्यालय परिसर के भीतर किसी भी तरह की विरोध सभा या धरने पर रोक लगाते हुए छात्रों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने शांति भंग होने से रोकने के लिए छात्रों को परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के अनधिकृत प्रवेश की सूचना देने का निर्देश दिया. विश्वविद्यालय क्षेत्र के आसपास हाल की घटनाओं के मद्देनजर ये निर्देश सामने आये है.
#BREAKING | Pro-CAA group chant ‘gooli maaro’ slogans near Jamia.
Pro-CAA protesters stopped outside Jamia and those chanting the slogan have been detained.@saahilmenghani with details | #CitizenshipShowdown pic.twitter.com/LgNIFoB0Wa
— News18 (@CNNnews18) February 4, 2020
पीएम मोदी ने बताया षड्यंत्र
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से राजघाट तक निकाली जा रही मार्च पर पिछले सप्ताह गोली चलने से हड़कंप मच गया था. एक सिरफिरे ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए और गोली चला दी थी. गोली लगने से एक शख्स के घायल हो गया था. जिसके बाद जामिया की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा था कि सीलमपुर, जामिया नगर और शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शन महज संयोग नहीं हैं बल्कि एक राजनीतिक षड्यंत्र हैं ताकि देश के सौहार्द को नुकसान पहुंचाया जा सके.