Bird Flu: दिल्ली में बर्ड फ्लू की निगरानी ड्यूटी से शिक्षकों को हटाने का फैसला, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिया निर्देश
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 14 जनवरी 2021. राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित कई राज्यों में बर्ड फ्लू का कोहराम जारी है. लगातार बर्ड फ्लू से पक्षियों की जान जा रही है. दिल्ली में भी बर्ड फ्लू (Bird Flu) के मामले सामने आए हैं. प्रशासन के साथ दिल्ली के कुछ जगहों पर शिक्षकों को भी बर्ड फ्लू की ड्यूटी पर तैनात किया गया है. इस पुरे मसले को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के पास शिकायत आयी थी. जिसे लेकर केजरीवाल सरकार ने तुरंत फैसला लेते हुए शिक्षकों को बर्ड फ्लू की ड्यूटी से हटाने का निर्देश दिया है.

बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिक्षकों के बर्ड-फ्लू की निगरानी ड्यूटी पर तैनाती की जानकारी मिलने के तुरंत बाद इसे लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने तुरंत दिल्ली में शिक्षकों को बर्ड फ्लू की निगरानी ड्यूटी से हटाने का आदेश दिया है. यह भी पढ़ें-Bird flu: दिल्ली के गाजीपुर पोल्ट्री बाजार पर अंकुश के लिए याचिका दायर

ANI का ट्वीट-

वहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अपने फैसले में यह भी कहा कि शिक्षक इस काम के लिए नहीं है. इसके साथ ही सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूलों को सोमवार यानि 18 जनवरी से खोलने का आदेश दिया है. हालांकि इस दौरान कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है.