दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने डेंगू के खिलाफ शुरु किया विशेष अभियान, ट्विटर पर किया पोस्ट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: Twitter)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को डेंगू के खिलाफ अभियान की शुरुआत अपने घर से की और इस दौरान उन्होंने पूरे घर का निरीक्षण किया कि घर में कहीं भी साफ पानी तो जमा नहीं है.

केजरीवाल ने ट्वीट किया,‘‘मेरे परिवार और मैंने अपने घर का निरीक्षण किया ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि घर के किसी हिस्से में कहीं साफ पानी जमा न हो. यह आपके परिवार को डेंगू से बचाने का बेहतरीन तरीका है. मैं यह देखकर खुश हूं कि पूरी दिल्ली के लोग इस अभियान # 10हफ्ते10बजे10मिनट में शामिल हो रहे हैं.’’

यह भी पढ़ें : सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दिया बड़ा तोहफा, पानी के बकाया बिल किए माफ

केजरीवाल ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली के लोगों से एक सितंबर से 15 नवंबर के बीच हर रविवार दस मिनट यह सुनिश्चित करने में व्यतीत करने की अपील की थी कि उनके घरों में और आसपास पानी जमा नहीं हो ताकि डेंगू बुखार के लिए जिम्मेदार मच्छरों को पनपने से रोका जा सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक और अन्य प्रकार के क्लीनिक जैसे प्रयासों से गत चार वर्षों में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में 80 प्रतिशत की कमी आई है. उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि इस साल डेंगू और चिकनगुनिया से एक भी मौत नहीं हो.’’