Arvind Kejriwal to resign as Delhi CM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक बड़ा ऐलान किया. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के दो दिन बाद, केजरीवाल पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले और उनके सामने एक चौंकाने वाला निर्णय लिया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं आज से दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दूंगा.'
केजरीवाल ने कहा, 'मैं तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक जनता यह न कह दे कि केजरीवाल ईमानदार है.' इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि 'सत्येंद्र जैन और अमानतुल्लाह खान भी जल्द बाहर आएंगे. दिल्ली की जनता ने हमारे लिए प्रार्थना की, मैं उनका धन्यवाद करता हूं. मैंने जेल में रहते हुए रामायण, गीता जैसी किताबें पढ़ीं. मैं भगत सिंह की जेल डायरी भी अपने साथ लाया हूं.'
#WATCH | Delhi: CM Arvind Kejriwal says, "... I am going to resign from the CM position after two days. I will not sit on the CM chair until the people give their verdict... I will go to every house and street and not sit on the CM chair till I get a verdict from the people..." pic.twitter.com/6f7eI7NVcN
— ANI (@ANI) September 15, 2024
केजरीवाल ने बताया कि उन्हें जेल में सोचने का समय मिला और उन्होंने केवल एक बार एलजी साहब को पत्र लिखा. उन्होंने कहा, 'मैंने 15 अगस्त के मौके पर पत्र लिखकर कहा था कि आतिशी जी को झंडा फहराने की अनुमति दी जाए. लेकिन मेरा पत्र वापस कर दिया गया और मुझे चेतावनी दी गई कि अगर मैंने फिर से पत्र लिखा, तो मुझे अपने परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.'
#WATCH | Delhi: CM Arvind Kejriwal says, "They sent me to jail because their goal was to break the AAP and the courage of Arvind Kejriwal... They thought they would break our party and form a government in Delhi after jailing me... But our party did not break... I did not resign… pic.twitter.com/o0SJqoiujL
— ANI (@ANI) September 15, 2024
केजरीवाल के इस फैसले ने राजनीति में हलचल मचा दी है, खासकर जब उनकी पार्टी ने देश की राजनीति में बदलाव लाने का दावा किया है. अब, दिल्ली और देश की राजनीति पर इस निर्णय का क्या असर होगा, यह देखने वाली बात होगी.