Delhi Budget 2021: दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा, महिलाओं के लिए विशेष मोहल्ला क्लिनिक और सभी के लिए हेल्थ कार्ड सहित किये ये बड़े ऐलान

राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बजट डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज पेश कर दिया है. बजट में आप सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. जिसमें महिलाओं के लिए विशेष मोहल्ला क्लिनिक खोलने, सभी के लिए हेल्थ कार्ड सहित कई चीजों का समावेश है. सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में फ्री कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने हेतु 50 करोड़ का बजट दिया गया है.

मनीष सिसोदिया (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 09 मार्च 2021. राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) का बजट डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आज पेश कर दिया है. बजट में आप सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. जिसमें महिलाओं के लिए विशेष मोहल्ला क्लिनिक खोलने, सभी के लिए हेल्थ कार्ड सहित कई चीजों का समावेश है. सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में फ्री कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने हेतु 50 करोड़ का बजट दिया गया है.

मनीष सिसोदिया ने बताया कि 2047 तक दिल्ली की आबादी क़रीब 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंचने का अनुमान है. 2047 में इतनी बड़ी आबादी के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए होगा उसकी नींव हम इस बजट में रखने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित कर रहा हूं. ये 2014-15 में 30,940 करोड़ रुपये की बजट राशि से दोगुने से ज़्यादा है. दिल्ली सरकार का प्रति व्यय 2015-16 के 19,218 रुपये से बढ़कर इस साल 33,173 रुपये होने की उम्मीद है. यह भी पढ़ें-Budget 2021: आज बजट में दिल्ली पुलिस के लिए 8644 करोड़ रुपये का प्रावधान, 10 करोड़ रुपये निर्भया फंड के लिए भी शामिल

ANI का ट्वीट-

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं 2021-22 के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,934 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान करता हूं जो कुल बजट का 14% है. दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ़्त में लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि मारा लक्ष्य है कि साल 2047 तक दिल्ली के नागरिक की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर में बैठे नागरिक के प्रति व्यक्ति आय के बराबर हो जाए.

Share Now

\