लॉकडाउन का उल्लंघन कर क्रिकेट खेलने सोनीपत पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी, न पहना मास्क और न किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन (Watch Photos & Videos)
मनोज तिवारी ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का प्रकोप रोजाना बढ़ रहा है. इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या भारत में 1 लाख 38 हजार के पार चली गई है. केंद्र सहित राज्य सरकारें लगातार मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील कर रही हैं. कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन (Lockdown 4.0 in India) को चौथी बार बढ़ाया गया है. पीएम मोदी (PM Modi) सहित स्वास्थ मंत्रालय आम जनता से नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. इसी बीच हरियाणा (Haryana) के सोनीपत से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसने विपक्ष को केंद्र सरकार को घेरने के लिए एक मुद्दा दे दिया है. दरअसल दिल्ली बीजेपी चीफ और सांसद मनोज तिवारी ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ा है. इसके साथ ही वे बिना मास्क के भी नजर आए हैं.

बता दें कि मनोज तिवारी रविवार को हरियाणा आए थे. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार वे सोनीपत के गन्नौर में क्रिकेट खेलते हुए नजर आए. सबसे चौकानें वाली बात यह है कि मनोज तिवारी ने मास्क इस दौरान नहीं पहना था. इसके साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर भी रख दिया. यही कारण है कि यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. क्रिकेट खेलने पहुंचे मनोज तिवारी ने इस दौरान लोगों को गाना भी सुनाया. यह भी पढ़े-अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली में हालात काबू में, कोरोना पीड़ित का इलाज नहीं करने वाले अस्पताल को भेजा नोटिस

लॉकडाउन के दौरान मनोज तिवारी ने खेला क्रिकेट, देखें तस्वीरें

ये रहा वो वीडियो जहां स्टेडियम में मनोज तिवारी को क्रिकेट खेलते हुए देखा गया-

वहीं लॉकडाउन नियमों को तोड़ने के मसले को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी या फिर हरियाणा सरकार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन इस पुरे वाकये का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली बीजेपी चीफ को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.