दिल्ली: चुनाव आयोग के कुल मतदान प्रतिशत जारी ना करने पर सीएम केजरीवाल का सवाल, ट्वीट कर कहा- यह चौंकाने वाला
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-PTI)

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए जनता ने अपना मतदान कर दिया. नेताओं का भविष्य EVM के पिटारे में बंद हो गया. इसी दौरान न्यूज चैनलों ने अपना एग्जिट पोल भी दिखा दिया है. जिसके मुताबिक दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP सबसे आगे नजर आ रही है. फिलहाल परिणाम 11 फरवरी को आएगा. लेकिन उससे पहले दिल्ली में घमसान शुरू हो गया है. दरअसल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते ट्वीट कर आरोप लगाते हुए कहा है कि, यह बेहद हैरान करने वाला है. इलेक्शन कमीशन क्या कर रहा है. वोटिंग के कई घंटे बाद भी वे मतदान के आंकड़े जारी क्यों नहीं कर रहे हैं?'

AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि कल दिल्ली के चुनाव संपन्न हुए, 70 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि चुनाव आयोग ये बताने को तैयार नहीं कि कितने प्रतिशत मतदान हुआ. इसका मतलब कहीं कुछ दाल में काला है, कोई खेल चल रहा है अंदर ही अंदर. वहीं आप नेता संजय सिंह: 24 घंटे मतदान को होने जा रहे है चुनाव आयोग के पास प्रतिशत नहीं, कितना मतदान हुआ. जब बैलेट से चुनाव होते थे,1 घंटे में मतदान का प्रतिशत आ जाता था. जो चुनाव आयोग को नहीं पता वो BJP के महामंत्री बी.एल. संतोष को पता है! वो कह रहे हैं अंतिम दो घंटे में 17% मतदान हुए.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा:-

AAP नेता संजय सिंह ने कहा:-

गौरतलब हो कि सभी एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी सत्ता में वापिस आती दिख रही है. एग्जिट पोल में कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ती नजर आ रही है. कई एग्जिट पोल में तो कांग्रेस को एक भी सीट मिलती दिखाई नहीं दे रही हैं. अधिकांश एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 45 से 60 तक सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 10 से 15 सीटें मिलने की संभावना है तो कांग्रेस के मात्र 1 या 2 सीटों पर खाता खोलने का अनुमान है.