नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार यह तस्वीर अब साफ हो गई है. आम आदमी पार्टी सूबे में पूर्ण बहुमत से वापसी कर रही है. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. देश के हर राज्य से अरविंद केजरीवाल को बधाई मिलनी शुरू हो गई है. इसी बीच दिल्ली में बीजेपी (BJP) की हार के भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने हार स्वीकार करते हुए कहा कि बीजेपी इस जनादेश को स्वीकार करती है.
उन्होंने कहा कि हम विपक्ष की भूमिका निभायेंगे और बीजेपी राज्य के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाने का काम करेगी. दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत के लिए अरविंद केजरीवाल और आप को बधाई देता हूं. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 परिणाम: बीजेपी की हार पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे बोले- देश 'जन की बात' से चलेगा, 'मन की बात' से नहीं
ANI का ट्वीट-
BJP chief JP Nadda tweets, "BJP accepts the mandate of the people. We will play our role as a constructive opposition & raise public issues in the assembly. I congratulate Arvind Kejriwal, his party and hope that his govt will work for the development of the state. #DelhiResults pic.twitter.com/PctazKApkn
— ANI (@ANI) February 11, 2020
वही दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी प्रमुख और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हम नफरत की राजनीति नहीं करते हैं बल्कि हम 'सबका साथ सबका विकास' की राजनीति करते हैं.