दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: बीजेपी की हार पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे बोले- देश 'जन की बात' से चलेगा, 'मन की बात' से नहीं
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections Results 2020) के लिए वोटों की गिनती जारी है. इसके साथ ही रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) की शानदार बढ़त के बाद अरविंद केजरीवाल देश के हर राज्य से अब बधाई मिलनी शुरू हो गई हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं आम आदमी पार्टी की जीत के लिए अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं. लोगों ने दिखा दिया कि देश 'जन की बात' से चलेगा, 'मन की बात' से नहीं.

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि बीजेपी ने केजरीवाल को आतंकवादी कहा लेकिन उन्हें हरा नहीं सकी. वही दिल्ली चुनाव परिणाम पर ममता बनर्जी ने भी अरविंद केजरीवाल को फोन कर जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है. केवल विकास ही काम करेगा, नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर को स्वीकार नहीं किया जाएगा. यह भी पढ़े-Delhi Assembly Elections 2020 Results: ममता बनर्जी बोली-दिल्ली में छात्रों, महिलाओं का उत्पीड़न करने के लिए बीजेपी को करारा जवाब मिला

ANI का ट्वीट-

वही रुझानों को लेकर प्रशांत किशोर ने दिल्ली के लोगों को धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा बचाने के लिए दिल्ली का धन्यवाद.'

दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल की जीत पर यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली की जनता को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नफरत, धोखे और विनाश की राजनीति को अस्वीकार कर दिया। इसके साथ ही इस चुनावे के नतीजे के बाद भारतीय जनता पार्टी किसी बाग को याद नहीं करने वाली है.