Delhi Assembly Elections 2020 Results: ममता बनर्जी बोली-दिल्ली में छात्रों, महिलाओं का उत्पीड़न करने के लिए बीजेपी को करारा जवाब मिला
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credits: ANI)

बांकुरा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) में भाजपा की निश्चित हार को लेकर उसका उपहास उड़ाया और कहा कि भगवा पार्टी को राष्ट्रीय राजधानी में छात्रों और महिलाओं का उत्पीड़न करने के लिए ‘‘करारा जवाब’’ मिला है.

बनर्जी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक के बाद एक राज्य भाजपा के हाथ से फिसल रहे है, पार्टी जल्द ही अपने नियंत्रण वाले सभी राज्यों को खो देगी. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने दिल्ली में छात्रों और महिलाओं का शोषण किया. यह भी पढ़े-Delhi Assembly Elections 2020 Results: अमानतुल्लाह खान का बड़ा बयान- दिल्ली की जनता ने BJP-अमित शाह को करंट लगाने का काम किया

ममता ने कहा कि पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारा जवाब मिला है। बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह के परिणामों का सामना करना होगा. केवल विकास के कदम ही लोगों पर छाप छोड़ेंगे, सीएए, एनआरसी और एनपीआर को खारिज कर दिया जायेगा.’’