Delhi Assembly BJP Mla Suspend  :  उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा करनेवाले बीजेपी के 7 विधायकों को किया गया सस्पेंड

उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा करनेवाले 7 विधायकों को सस्पेंड किया गया हैं.भाजपा के 7 विधायकों का मामला विशेषाधिकार कमेटी के पास भेजा गया था. कमेटी की रिपोर्ट आने तक विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के सात विधायकों को सस्पेंड कर दिया हैं. इसपर भाजपा के विधायक और नेताओं ने इस निलंबन को गैरकानूनी और लोकतंत्र की हत्या बताया. इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कुछ दिन पहले संसद और राज्यसभा हाउस में भी सांसदों को सस्पेंड किया गया था, राज्य के छोटे-छोटे हाउस भी संसद   से प्रेरणा लेते हैं. दिल्ली के विधायकों ने ये रवैय्या बना लिया था कि वो हंगामा करते थे और मार्शल द्वारा निकाले जाते थे. विधायकों को इसका कोई पश्चाताप नहीं था, लगातार उनकी ओर से हंगामा किया जा रहा था.

देखें वीडियो :