दिल्ली में आप के साथ गठबंधन नहीं होने पर अजय माकन का छलका दर्द, कहा- होता तो सभी 7 सीटों पर जीत दर्ज करते
अरविन्द केजरीवाल व अजय माकन (File Photo)

दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बीच गठबंधन को लेकर कई बार बैठकें हुई. लेकिन दोनों पार्टी की बीच अंत में गठबंधन नहीं हो सका. इस बीच दोनों पार्टी के बीच गठबंधन नहीं होने पर कांग्रेस नेता अजय माकन (Ajay Maken) का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में दुःख जताते हुए कहा है कि यदि दोनों पार्टी के बीच गठबंधन होता तो दिल्ली की सातों सीटों पर जीत दर्ज करते. लेकिन अब सभी सीटों पर जीत हासिल कर पाना मुश्किल है.

बता दें कि अजय माकन नई दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार है. उनके सामने बीजेपी ने मीनाझी लेखी को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. तो वहीं आम आदमी पार्टी ने ब्रिजेश गोयल को टिकट दिया है. अजय माकन का कहना है कि "अगर आप-कांग्रेस का गठबंधन होता तो हम सभी सीट 2-3 लाख वोटों के मार्जिन से जीतते, लेकिन अब हम सभी सीटें नहीं जीतेंगे और हारने का अंतर काफी कम होगा." यह भी पढ़े: मोदी को खड़ा करने वाले केजरीवाल से कांग्रेस नहीं करेगी गठबंधन: अजय माकन

गौरतलब कि अजय माकन नई दिल्ली से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने यहां से साल 2004 और 2009 में जीत भी दर्ज की थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट मीनाक्षी लेखी ने अजय माकन को हराया था. ज्ञात हो कि देश की राजधानी दिल्ली में कुल सात लोकसभा सीटें है. जिन पर छठे चरण के दौरान 12 मई वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी.