Cyclone Fani का असर चुनाव प्रचार पर, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की आज झारखंड में होने वाली तीन जनसभाएं रद्द
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credits- IANS)

चक्रवाती तूफान 'फानी' (Cyclone Fani) का असर चुनावी जनसभाओं पर भी पड़ा है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) की शुक्रवार को झारखंड (Jharkhand) में तीन जनसभाएं होनी थीं. लेकिन खराब मौसम (Bad Weather Conditions) और हवाई यात्रा में कठिनाई के कारण उन्हें अपनी ये तीनों जनसभाएं रद्द करनी पड़ी हैं. अमित शाह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के जनसभाएं रद्द होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'आज झारखंड में खराब मौसम और हवाई यात्रा में कठिनाई के कारण मेरी झारखंड की तीनों जनसभाएं रद्द करनी पड़ी हैं. मैं इस खराब मौसम में सभी की कुशलता की कामना करता हूं.'

बता दें कि अमित शाह शुक्रवार को झारखंड के कोडरमा, खूंटी और धुर्वा में जनसभाएं करने वाले थे. हालांकि खराब मौसम के कारण इन जनसभाओं को रद्द करना पड़ा है. उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार और शनिवार को खड़गपुर में रहकर स्थिति का जायजा लेंगी. अगले दो दिनों तक उनकी सारी राजनीतिक सभाएं रद्द कर दी गई हैं. यह भी पढ़ें- Cyclone Fani: कोलकाता एयरपोर्ट पर आज दोपहर 3 बजे से कल सुबह 8 बजे तक बंद रहेगी फ्लाइट्स की आवाजाही

गौरतलब है कि भारी बारिश और 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की प्रचंड हवाओं के साथ चक्रवाती तूफान ‘फानी’ ने शुक्रवार को सुबह ओडिशा तट पर दस्तक दी. तूफान के कारण कई पेड़ उखड़ गए और झोपड़ियां तबाह हो गई. साथ ही मंदिर शहर पुरी के कई इलाके जलमग्न हो गए.