Akhilesh Yadav Attacks BJP Govt on COVID-19 Vaccine: अखिलेश यादव का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-बिहार के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन तो ऐसी घोषणा यूपी सहित अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं की, चुनावों में जनता देगी जवाब
उत्तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks in India) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर एक बार फिर देश का सियासी पारा चढ़ गया है. दरअसल बीजेपी ने आज बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर अपना संकल्प पत्र जारी किया. इसमें भाजपा (BJP) ने वादा किया कि बिहार के हर शख्स को कोरोना का निशुल्क टीकाकरण दिया जाएगा. निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए कोरोना वैक्सीन पर ज्यादा जोर दिया. इसे लेकर अब यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन तो ऐसी घोषणा यूपी (Uttar Pradesh) सहित अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं की गई. चुनावों में जनता इसका जवाब देगी.

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज देश की सत्ताधारी भाजपा बिहार के अपने घोषणापत्र में कह रही है कि वो बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ़्त लगवाएगी. ऐसी घोषणा उप्र व अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं करी गयी. ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश व देश की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को देगी. यह भी पढ़ें-Coronavirus Vaccine Update in India: निर्मला सीतारमण ने कहा-भारत में 3 वैक्सीन उत्पादन की कगार पर, अगर वैज्ञानिक बोले तो हम बड़े स्तर पर उत्पादन करने के लिए तैयार

अखिलेश यादव का ट्वीट-

वहीं इससे पहले देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में कम से कम 3 वैक्सीन उत्पादन की कगार पर आ गए हैं। अगर वैज्ञानिक बोलते हैं कि वैक्सीन ठीक है और उत्पादन कर सकते हैं तो हम बड़े स्तर पर उत्पादन के लिए तैयार हैं. देश में वैक्सीन का उत्पादन उस स्तर पर होगा जिससे​ बिहार में सबको मुफ्त में वैक्सीन मिल जाए.