Rahul Gandhi on COVID Vaccine: राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल-बाहर के देशों में वैक्सीन मिलना शुरू, भारत का नंबर कब आएगा
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप धीमा जरूर पड़ा है लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. कोविड-19 को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र पर हमला बोलती रही है. इसी बीच एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल पूछा है. राहुल ने कहा कि बाहर के देशों में वैक्सीन मिलना शुरू हो गई है, भारत में कब आएगी.
नई दिल्ली. 23 दिसंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप धीमा जरूर पड़ा है लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र पर हमला बोलती रही है. इसी बीच एक बार फिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) से कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल पूछा है. राहुल ने कहा कि बाहर के देशों में वैक्सीन मिलना शुरू हो गई है, भारत का नंबर कब आएगा.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि विश्व के 23 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और रूस ने वैक्सीनेशन का काम शुरू किया है. इंडिया का नंबर कब आएगा मोदी जी? कोरोना के बढ़ते मामले और वैक्सीन को लेकर कांग्रेस की तरफ से राहुल, सुरजेवाला लगातार मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं. यह भी पढ़ें-Coronavirus Cases in India: देश में महीनों बाद कोरोना वायरस के दैनिक मामले 20 हजार से कम, मौतों का कुल आंकड़ा 1.46 लाख के पार
राहुल गांधी का ट्वीट-
ज्ञात हो कि भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 23, 950 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,00,99,066 पहुंच गई है. कोरोना से 333 नई मौतें हुई हैं. जिससे मौत का आंकड़ा 1,46,444 पहुंच गया है. देश में मौजूदा समय में 2,89,240 कोरोना के एक्टिव केस हैं. राहत की बात यह है कि 96,63,382 लोग ठीक हुए हैं.