Coronavirus Cases in India: देश में महीनों बाद कोरोना वायरस के दैनिक मामले 20 हजार से कम, मौतों का कुल आंकड़ा 1.46 लाख के पार
डॉक्टर/कोरोना (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 22 दिसंबर: जुलाई के बाद पहली बार भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के सबसे कम मामले दर्ज किए गए. मंगलवार को देश में कोविड-19 के 19,556 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,00,75,116 हो गई. इसी दौरान देश में कोविड-19 से 301 मौतें हुई, जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 1,46,111 तक पहुंच गया. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से ये जानकारी मिली है. देश में पिछले 24 घंटों में 30,376 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए.

इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 96,36,487 हो गई है. फिलहाल देश में 2,92,518 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं. रिकवरी रेट 95.65 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) के मुताबिक, भारत में कुल नमूनों की जांच की संख्या 16,31,70,557 हो गई है जिसमें पिछले 24 घंटों में 10,72,228 नमूनों की जांच शामिल है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन लगवाएंगे COVID-19 का टीका, डोनाल्ड ट्रंप टीकाकरण से बनाए हुए हैं दूरी

महाराष्ट्र अभी भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. देश में 70 प्रतिशत मामले दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मिल रहे हैं जिनमें महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल है.