कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल दो रुपये तो डीजल का दाम एक रुपये बढ़ाया
कोरोना वायरस महामारी का रोजाना प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. कोविड-19 के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है. जिससे आर्थिक मोर्चे पर भारत को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. कोरोना के चलते सभी राज्यों के खजाने पर इसका असर पड़ा है. यही कारण है कि केंद्र की मोदी सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में थोड़ी ढील दी है.
देहरादून. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी का रोजाना प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. कोविड-19 (COVID-19) के चलते देश में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. जिससे आर्थिक मोर्चे पर भारत को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. कोरोना के चलते सभी राज्यों के खजाने पर इसका असर पड़ा है. यही कारण है कि केंद्र की मोदी सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में थोड़ी ढील दी है. जिसके तहत शराब की बिक्री को छूट दी गई है. इसके साथ ही ज्यादातर राज्यों ने राजस्व में इजाफा करने के लिए पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम को बढ़ाया हुआ है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने भी पेट्रोल और डीजल के दामों को बढ़ाने की घोषणा की है.
बता दें की राज्य सरकार में मंत्री मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोल को 2 रुपए प्रति लीटर और डीजल को 1 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला कैबिनेट ने लिया है.इससे पहले यूपी सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है. यह भी पढ़े-उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने ईंधन पर बढ़ाया टैक्स, पेट्रोल में 2 तो डीजल पर 1 रूपये का होगा इजाफा
ANI का ट्वीट-
वहीं आज देहरादून में पेट्रोल की कीमत 72.56 रुपये दर्ज की गई है. लेकिन राज्य में दामों के इजाफे के बाद अब पेट्रोल की कीमत 74.55 पैसे पहुंच गई है, जबकि डीज़ल 64.17 पैसे हो गई है.
ज्ञात हो कि इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल में 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. दिल्ली में भी डीजल 7.10 रुपये लीटर महंगा हो गया है और पेट्रोल के दाम में भी 1.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.